Mon. Mar 24th, 2025

नेविसंघ द्वारा प्रधानमन्त्री को ७२ घण्टा की अल्टिमेटम

काठमांडू, ८ दिसम्बर । नेपाली कांग्रेस की भातृ संगठन नेपाल विद्यार्थी संघ (नेविसंघ) ने अपने ही पार्टी नेतृत्व की सरकार विरुद्ध ७२ घण्टा की अल्टिमेटम दी है । नेविसंघ ने चेतावनी दिया है कि अगर ७२ घण्टा के अन्दर मांग सम्बोधन नहीं किया जाएगा तो संघ आन्दोलन में उतर आएगा । सोमबार प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा को एक ज्ञापनपत्र देते हुए नेविसंघ ने ऐसा चेतावनी दिया है ।
नेविसंघ ने आक्रोश व्यक्त किया है कि प्रदेश तथा प्रतिनिधिसभा चुनाव के क्रम में घायल नेविसंघ के केन्द्रीय सदस्य मीरा कटुवाल को उपचार खर्च सरकार ने अभी तक नहीं दिया है । उपचार खर्च मांगते हुए नेविसंघ ने अन्य मांग भी सार्वजनिक किया है । उच्च शिक्षा में सर्वसाधारणों की पहुँच के लिए सर्टिफिकेट गिरबी रखकर लोन की व्यवस्था, स्थानीय तहों में अनिवार्य प्राविधिक शिक्षा की व्यवस्था, देशभर के सभी शैक्षिक संस्थाओं में ईलाइब्रेरी, विद्यार्थी को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा जैसे मांग नेविसंघ ने आगे लया है । नेविसंघ के अध्यक्ष नैनसिंह महर ने कहा है कि उल्लेखित मांग ७२ घण्टा के अन्दर पूरा करना चाहिए, नहीं तो संघ आन्दोलन में जाने के लिए बाध्य है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *