बीरगंज उद्योग बणिज्य संघ का 42वाँ वार्षिक साधारण सभा
१३ जनवरी

आज बीरगंज उद्योग बणिज्य संघ का 42 साधारण सभा सम्पन्न हुअा ।इसका उदघाटन अर्थ राज्य मंत्री माननीय उदय शमसेर राणा ने किया । इसमें बीरगंज के सम्मानित उद्याेगपतियाें की उपस्थिति थी । कार्यक्रम में मेयर विजय सरावगी ने कहा कि सरकार बीरगंज के साथ भेदभाव कर रही अव बीरगंज वासी को भी आंदोलन करना पड़ेगा । पूर्व अध्यक्ष अशोक वैद्य ने कहा कि क्लिकर ढुवानी बन्द होने से राेज 10 कराेड का नुकसान हो रहा है, सरकार इसकी जल्द से जल्द व्यबस्था करे । पूर्व अधयक्ष गणेश लाठ ने कहा कि वीरगंज उद्योगव बणिज्य संघ और वीरगंज नगरपालिका के बीच एक सहमति हो एक ग्रुप बने जो कि सामूहिक रूप में काम करे । पूर्व अध्यक्ष प्रदीप केडिया ने कहा कि अगर कोई सोचता है कि वीरगंज का विकास किये वगैर नेपाल का विकास होगा तो वह् दिवा स्वप्न होगा । उप मेयर शांति कार्की ने शुभकामना व्यक्त किया ।अपने मन्तव्य में विशेष अतिथि अरुण राज सुमार्गी ने कहा कि वीरगंज के उद्योग तथा देश की समृद्धि के लिए भी आर्थिक राजधानी वीरगंज को बनाना जरूरी है । यहां के उद्योग से देश को 65% राजस्व जाता है जो कि बहुत बड़ी बात है । उन्होंने कहा कि नेपाल में खरीद एन है लेकिन बिक्री एन नही है जो कि बहुत जरूरी है ।