Fri. Feb 14th, 2025

दैनिक १४ घण्टा लोडसेडिङ

काठमांडू, ३० जनवरी । नेपाल विद्युत प्राधिकरण में कुलमान घिसिङ आने से पूर्व काठमांडू में भी दैनिक १४ घण्टा से ज्यादा समय लोडसेडिङ होता था । जब घिसिङ प्राधिकरण में कार्यकारी प्रमुख में रुप में आए, उसके बाद उन्होंने काठमांडू सहित कुछ शहरों में पूर्ण रुप में लोडसेडिङ अंत किया । उसको खूब प्रशंसा भी हुआ । लेकिन हुम्ला जिला सदरमुमकाम खलंगा निवासी सर्वसधारण आज भी दैनिक १४ घण्टा का लोडसेडिङ सामना कर रहे हैं ।
आज प्रकाशित नयां पत्रिका दैनिक के अनुसार नदी में पानी कम होने के कारण वहां दैनिक १४ घण्टा लोडेसेडिङ हो रहा है । स्मरणीय है, वहां स्थानीय स्तर से उत्पादित विद्युत प्रयोग में किया जाता है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: