Sat. Apr 19th, 2025

एमाले–माओवादी एकता संकट में

काठमांडू, ३० जनवरी । वाम गठबंधन के कुछ नेताओं की बात सुनते हैं तो एमाले–माओवादी एकता आज ही होने जा रहा है, लेकिन अवस्था ऐसी नहीं है । वाम एकता की सम्भावना तत्काल के लिए कमजोर बनती जा रही है, यह समाचार आज प्रकाशित अन्नपूर्ण पोष्ट में है ।
समाचार स्रोत के अनुसार एकीकृत पार्टी के अध्यक्ष किस को बनाया जाए, इसमें अभी शीर्ष दो नेताओं के बीच समझदारी नहीं बन पा रही है । जिसके चलते एकता प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है । अर्थात् नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपीशर्मा ओली और माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड की पदीय व्यवस्थापन के कारण ही एकता अवरुद्ध हो रही है ।
ऐसी ही अवस्था में कुछ माओवादी नेता कहने लगे हैं कि एकीकृत पार्टी के अध्यक्ष प्रचण्ड नहीं बनते हैं तो एकता सम्भव नहीं है । इधर नेकपा एमाले के कई नेता ऐसे हैं, जो प्रचण्ड को पार्टी नेतृत्व देने के लिए तैयार नहीं हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *