Sun. Mar 23rd, 2025

भारतीय विदेशमंत्री स्वराज की दो दिनों की नेपाल भ्रमण

काठमांडू, ३० जनवरी । भारतीय विदेश मन्त्री सुष्मा स्वराज दो दिनों के लिए नेपाल भ्रमण में आ रही है । भारतीय विदेश मन्त्रालय द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार आगामी विहीबार (माघ १८ गते) वह नेपाल भ्रमण में आ रही है । माघ १९ गते विदेश मन्त्री स्वराज भारत लौटने की कार्यतालिका है । विज्ञप्ति में कहा गया है कि नेपाल–भारत संबंध को थप मजबूती प्रदान करने के लिए यह भ्रमण हो रहा है ।
समाचार स्रोत के अनुसार नेपाल भ्रमण के दौरान वह नेपाल के प्रमुख दल के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने जा रही है । भारतीय विदेश मन्त्रालय ने कहा है कि दो देशों के साझा स्वार्थ के संबंध में बातचीत किया जाएगा ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *