अब विजली भी अनलाईन
मनाेज बनैता, सिरहा, १८ माघ । विद्युत् प्राधिकरण वितरण केन्द्र लाहान ने बुधबार से अनलाइन प्रविधि से बिलिङ्ग सेवा शुरु किया है । ग्राहक के सुविधा काे ध्यान मे रख्ते हुवे लाहान विधुत प्राधिकरण ने अनलाइन प्रविधि मार्फत बिलिङ्ग सेवा शुरु होने का जानकारी विद्युत् प्राधिकरण वितरण केन्द्र लहानका प्रमुख विष्णुदेवप्रसाद यादवने जानकारी दी है । वितरण केन्द्र मे आकर बिल भर्नेका झन्झट को हटाने के लिए ए कदम उठाने की बात कही गई है । अब ग्राहक ई-सेवा, महालक्ष्मी विकास बैंक लिमिटेड, प्रभु बैंक, हिमालयन बैंक, पेय प्वाइन्ट, सिटी एक्सप्रेस, नेपाल इन्भेष्टमेन्ट बैंक लगायत के बैंक तथा वित्तीय संस्था के मार्फत अपने अपने बिल भर सकते है । विद्युत् प्राधिकरण वितरण केन्द्र लहान अन्तर्गत ४५ हजार ग्राहक है । ईसितरह , विद्युत् प्राधिकरण वितरण केन्द्र लहान ने लम्बे समय से बिल ना भर्नेवाले ग्राहको के लाईन काटी है । प्राप्त जानकारी अनुसार ५० हजार से ज्यादा बाँकी रहे २३० ग्राहकाेंका लाइन काटी है ।
