चार दिन से युवती लापत्ता
पाँचथर, १ फरवरी । फिदिम नगरपालिका–५ निवासी २६ वर्षीया कमला तुम्बापो (सुस्मिता) चार दिन से लापत्ता हुई है । सुस्मिता फिदिम स्थित साम्दिन घुम्ती जाने के लिए माघ १५ गते घर से निकली थी । लेकिन वअ भी तक घर नहीं लौटी है । सुस्मिता के पति कुबेर तुम्बापो के अनुसार परिवारिक सदस्य मिलकर अभी तक बहुत जगहों में ढूढ लिया है, पुलिस कार्यालय पाँचथर को भी कहा गया है । लेकिन अभी तक वह नहीं मिली है । सुस्मिता की एक बेटा और एक बेटी है । अपनी पत्नी सुस्मिता को खोज देने के लिए उन्होंने आग्रह भी किया है ।
