दरबारमार्ग बलात्कार प्रकरणः छानबिन के लिए एक और समिति
काठमांडू, १ फरबर । दरबारमार्ग स्थिति होटल ल्याण्डमार्क में हुई बलात्कार प्रकरण को छानिबन करने के लिए नेपाल पुलिस ने एक और समिति गठन किया है । महानगरीय पुलिस कार्यालय रानीपोखरी के एसएसपी पूर्णचन्द्र जोशी के नेतृत्व में तीन सदस्य समिति गठन किया गया है । गठित समिति ने आज से अपना काम शुरु किया ।
इसीतरह घटना होने के बाद पुलिस को खबर कर लापत्ता होनेवाली पीडित युवती भी पुलिस–संकर्प में आई है । पुलिस स्रोत के अनुसार वह अभी एसएसपी जोशी के संपर्क में रही है । पीडित युवती के साथ नयां समिति ने बयान शुरु किया है । स्मरणीय है गत माघ ७ गते रात में युवती के ऊपर बलात्कार हुआ था । उसके बाद पीडित युवती ने पुलिस को मौखिक जानकारी देकर वह लापत्ता हुई थी ।