नेपाली सेना की भैरवनाथ गण में विस्फोट, ४ सैनिक गम्भीर घायल
काठमांडू, २ फरवरी । काठमांडू, महाराजगंज स्थित नेपाली सेना की भैरवनाथ गण में ग्रिनेट विस्फोट होने के कारण ४ सैनिक गम्भीर घायल हुए हैं । सैनिक स्रोत अनुसार युनिक बेसिक कोर्स अन्तर्गत प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देते वक्त प्लास्टिक द्वारा निर्मित ग्रिनेट विस्फोट हुआ है । घायल चारों सैनिकों को उपचार के लिए वीरेन्द्र सैनिक अस्पताल ले गया है । घायल सैनिकों के नाम और पता के बारे में अभी तक कुछ भी बाहर नहीं आया है ।