साहित्यकार मनु बज्राकी नहीं रहे
काठमांडू, २ फरवरी । साहित्यकार मनु बज्राकी की भौतिक शरीर अब हमारे सामने नहीं रहा । मस्तिष्क शिरोघात से पीडित ७५ वर्षीय बज्राकी की निधन शुक्रबार सुबह हो गई है । वह विगत कुछ दिनों से पाटन अस्पताल में उपचारत थे । वह समसामयिक विषयों में भी विभिन्न पत्रपत्रिकाओं में लिखते रहते थे । बज्राकी द्वारा लिखित ‘म र तिम्री स्वास्नी’ और ‘अन्नपूर्णाको भोज’ नामक कथासंग्रह प्रख्यात है ।
