एमाले संसदीय दल के नेता चयन लिए माघ २६ गते चुनाव
मोरङ, ५ फरवरी । प्रदेश नं. १ में नेकपा (एमाले) की संसदीय दल के नेता के लिए माघ २६ गते चुनाव होने जा रहा है । सोमबार विराटनगर में सम्पन्न प्रदेश समिति बैठक ने यह निर्णय लिया है । एमाले १ नं. प्रदेश समिति से प्राप्त सूचना के अनुसार चुनाव के लिए अधिवक्ता चूडामणि आचार्य के संयोजकत्व में प्रेम पोखरेल और टीकाराम पुरी सहित तीन सदस्यीय निर्वाचन समिति भी गठन किया है ।
सर्वसम्मत संसदीय दल के नेता चयन न होने के कारण यह चुनाव होने जा रहा है । प्रदेश नं. १ में एमाले से पार्टी सचिव भीम आचार्य और पोलिटव्युरो सदस्य शेरधन राई ने संसदीय दल के नेता में दावी किया है । जो संसदीय दल के नेता चयन होंगे, वही मुख्यमन्त्री के दावेदार होंगे । १ नम्बर प्रदेश में नेकपा एमाले अकेले ही बहुमत में होने के कारण यहां आचार्य और राई में से एक व्यक्ति मुख्यमन्त्री होंगे, यह निश्चित है । फिर एमाले केन्द्रीय सदस्य जीवन घिमिरे ने भी मुख्यमन्त्री के लिए दावा किया है । बहुत लोगों का कहना है घिमिरे का सम्भावना नहीं है ।
