पेन्सन…अब नो टेन्सन ’ सन्देश के साथ एलअाईसी की नई याेजना
काठमाडौं– ‘६फरवरी

पेन्सन…अब नो टेन्सन ’ सन्देश के साथ न्युनतम् ४० से ७५ वर्ष की उम्र काे लक्षित कर एल.आई.सी. नेपाल ‘जीवन अक्षय–१’ नामक पेन्सन बीमा योजना बजार में लेकर अाई है ।
माघ २२ गते एक समारोह के बीच उक्त योजना काे बीमा समिति के अध्यक्ष चिरञ्जीवी चापागाई ने औपचारिक रुप में सार्वजनिकरण अनावरण किया ।
कम्पनी के अनुसार जीवन अक्षय–१ योजना बीमा चालु हाेने के साथ ही पेन्सन लेने वाला नेपाल का पहला अाैर एकमात्र योजना है ।
इस योजना में विमित शुरु से ही आजीवन अाैर निज के मृत्युपश्चात पति–पत्नी काे जीवनभर ५० प्रतिशत पेन्सन सुविधा देने का प्रावधान है । ।