सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें लड़की मिल गई,ये है वो लड़की
सलमान खान ने ट्विटर पर लड़की के नाम से पर्दा उठाते हुए लिखा, “चिंता करने की कोई बात नहीं। आयुष शर्मा की फिल्म ‘लवरात्री’ के लिए लड़की मिल गई है वरीना। तो चिंता मत करो…अब खुश हुए न।”
– बता दें कि आयुष शर्मा सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान के पति हैं और सलमान उन्हें बतौर एक्टर फिल्मों में इंट्रोड्यूस कर रहे हैं। यह उनके प्रोडक्शन की छठी फिल्म होगी।
– सलमान इससे पहले ‘डॉ. कैबी’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘हीरो’ और ‘ट्यूबलाइट’ को प्रोड्यूस कर चुके हैं और उनके वेंचर की पांचवीं फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग चल रही है।
कौन हैं वरीना
– जानकारी के मुताबिक, वरीना का पूरा नाम वरीना हुसैन है।
– न्यूयॉर्क फिल्म एकैडमी से वरीना ने पढ़ाई की है और वे कैडवरी सिल्क के विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं।
