बुधबार एकता संयोजन समिति बैठक
काठमांडू, १२ फरवरी । वाम गठबन्धन एकता संयोजन समिति बैठक बुधबार होने जा रहा है । नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपीशर्मा ओली और नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड के बीच सोमबार सम्पन्न वान टू वान विचार–विमर्श के बाद यह तिथि तय की गई है ।
आज सबुह लगभग दो घण्टा ओली और प्रचण्ड के बीच सकार गठन और पार्टी एकता संबंधी विचार–विमर्श हुई थी । समाचार स्रोत के अनुसार एकता संयोजन समिति के बैठक पूर्व प्रचण्ड और ओली के बीच पुनः एक बार विचार–विमर्श होनेवाला है ।
स्मरणीय है, पार्टी एकता के लिए माओवादी केन्द्र ने प्रस्ताव किया है– प्रधानमन्त्री और पार्टी अध्यक्ष अलग–अलग व्यक्ति होना चाहिए । लेकिन एमाले के कुछ नेता इस प्रस्ताव के विरुद्ध हैं । वे लोग कह रहे हैं कि प्रधानमन्त्री और पार्टी अध्यक्ष एक व्यक्ति होना चाहिए, नहीं तो बहु–शक्ति केन्द्र निर्माण हो जाएगी । इसी मुद्दा में विवाद होने के कारण अभी तक दो पार्टी के बीच एकता नहीं हो पाई है ।