प्रदेश नं. ५ में ३ सदस्यीय मन्त्रिमण्डल गठन
बुटवल, १५ फरवरी । प्रदेश नं. ५ में ३ सदस्यीय मन्त्रिपरिषद् बिस्तार हुआ है । मुख्यमन्त्री शंकर पोखरेल कि सिफारिश में प्रदेश प्रमुख उमाकान्त झा ने दो मन्त्री नियुक्ति किया है । प्रदेश प्रमुख झा ने आन्तरिक मालिम तथा कानुन (गृह) में माओवादी संसदीय दल के नेता कुलप्रसाद केसी को नियुक्त किया है और एमाले सांसद वैजनाथ चौधरी को भौतिक पूर्वाधार विकास मन्त्री नियुक्त किया है ।

मन्त्री केसी और चौधरी ने प्रदेश प्रमुख झा समक्ष पद तथा गोपनियता की सपथ लिया है । रोल्पा से निर्वाचित प्रदेशसभा सदस्य केसी मुख्यमन्त्री के दावेदार थे । लेकिन चुनाव से पहले ही वाम गठबंधन के बीच एमाले नेता शंकर पोखरेल को मुख्यमन्त्री बनाने की सहमति बनी थी । इसीलिए केसी गृह मन्त्री सहित सरकार में शामील हुए हैं ।