विशेष अदालत द्वारा डा. सि के राउत सहित ४० लाेगाे को दी सफाई

मधेश की अाजादी की मुहिम चलारहे डा. सि के राउत के उपर नेपाल के विशेष अदालत मे देश द्राेह का मुकदमा लम्बे समय से चल रहा था,कल के बहस के वाद अाज मुकदमा का फैंसला डा. राउत के पक्ष मे अाया है।
विभिन्न जगाेह से कुल मिलाकर ४ देश द्राेह के मुकदमे काठमाडौ विशेष अदालत मे लम्बे अरसे से चलते अा रहे थे,उन के द्वारा लिखि गई किताबें, निर्माण भिडियाे, टेलीभिजन के अन्तरवार्तायें, संगठन के समर्चना के उपर वहस हाेकर,फैसला जारी किया गया है, मुकदमे मे राष्ट्रिय संयाेजक डा. सि के राउत, सह- सयाेजक कैलाश महताे, राष्ट्रिय प्रवक्ता अब्दुल खानं सहित ४० लाेग सामिल थे, अाज ही डा. राउत ने सभी सहयाेगी, वकिल, पत्रकार, मानवअधिकार कर्मी, नागरिक समाज, को धन्यवाद भी दिया है,यह खबर के वाद मधेसी काफि उतसाहित हुवे है,बाकें,रुपन्देही ,धनुषा,सिरहा,सप्तरी जैसे जिलाे मे विजय उत्सव भी हाे रहा है।
अब्दुल खानं