Thu. Mar 28th, 2024

जब सामने से गोली चलती है तब लोग मरता है या समझौता करता है : महंत ठाकुर



जनकपुरधाम | विश्वस्त सूत्र के अनुसार राजपा अध्यक्ष मंडल के संयोजक श्री महंत ठाकुर ने आज स्वीकार किया कि बाध्यात्मक परिस्थिती में उन्होंने चुनाव में भाग लिया | उनका मानना था कि जब सामने से गोली चलती है तो लोग या तो मरता है या फिर समझौता करता है | उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध में लड़ाई सभी लड़ता है लेकिन हारने के बाद दोष सेनापति को ही लगता है | श्री ठाकुर ने आगे कहा कि अभी हमारा आन्दोलन समाप्त नही हुआ है | दो नम्बर में हमारा मुख्यमंत्री बना है लेकिन हमारा ध्यान पूरा मधेश पर है | मधेश आन्दोलन में पूरा मधेश से शहीद हुआ है | पहले दो मधेश देने को तैयार था लेकिन हमलोग नही ले पायें बाद में सत्ताधारियों ने मधेश को ३,४ टुकड़ा में बाँट दिया | लेकिन अब हमारा ध्यान पूरा मधेश पर रहेगा |



About Author

यह भी पढें   सरकार समृद्ध देश बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है – माधव नेपाल
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: