Fri. Apr 25th, 2025

पूर्व कमलरी कृष्णी थारु उपसभामुख में निर्वाचित

बुटवल, १८ फरवरी । प्रदेश नं. ५ में पूर्व कमलरी कृष्णी थारु उपसभामुख में निर्वाचित हुई हैं । उपस्थित ८५ सांसदों के बीच सम्पन्न निर्वाचन में थारु ने ६६ मत प्राप्त की है । थारु के विपक्ष में प्रतिस्पर्धा करनेवाली नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार रिना नेपाल ने १९ मत प्राप्त की है ।
थारु के पक्ष में संघीय समाजवादी फोरम नेपाल और राष्ट्रीय जनमोर्चा के सांसदों ने भी मत दिया है । सभामुख में नेकपा माओवादी केन्द्र के पूर्णबहादुर घर्ती निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं ।

यह भी पढें   पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार ने लिया अहम फैसला

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *