पूर्व कमलरी कृष्णी थारु उपसभामुख में निर्वाचित
बुटवल, १८ फरवरी । प्रदेश नं. ५ में पूर्व कमलरी कृष्णी थारु उपसभामुख में निर्वाचित हुई हैं । उपस्थित ८५ सांसदों के बीच सम्पन्न निर्वाचन में थारु ने ६६ मत प्राप्त की है । थारु के विपक्ष में प्रतिस्पर्धा करनेवाली नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार रिना नेपाल ने १९ मत प्राप्त की है ।
थारु के पक्ष में संघीय समाजवादी फोरम नेपाल और राष्ट्रीय जनमोर्चा के सांसदों ने भी मत दिया है । सभामुख में नेकपा माओवादी केन्द्र के पूर्णबहादुर घर्ती निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं ।