Sun. Mar 23rd, 2025

प्रदेश नं. ४ में सिर्जना शर्मा उपभासमुख में चयन

पोखरा, १८ फरवरी । सिर्जना शर्मा प्रदेश नं. ४ के लिए उपभासमुख निर्वाचित हुई है, शर्मा एमाले सांसद हैं । प्रदेशसभा बैठक पोखरा में आइतबार सम्पन्न मतदान में सिर्जना उपसभामुख में निर्वाचित हुई हैं । शर्मा को ३८ मत प्राप्त हुआ है । सर्जना विरुद्ध उम्मीदवारी देनेवाली कांग्रेस सांसद मनकुमारी गुरुङ को १८ मत प्राप्त हुआ है । स्मरणीय है, कूल ६० सदस्यीय प्रदेशसभा में नेकपा एमाले की २७, नेपाली कांग्रस की १५, माओवादी की १२, जनमोर्चा की ३ और नयां शक्ति की २ सदस्य हैं ।


उपसभामुख में निर्वाचित शर्मा नेकपा एमाले प्रदेश कमिटी के सदस्य तथा अखिल नेपाल महिला संघ की केन्द्रीय सचिव भी हैं । शर्मा राष्ट्रपति के प्रेस सल्लाहकार माधव शर्मा की धर्मपत्नी भी हैं । उपसभामुख बनाने के लिए शर्मा को एमाले सांसद मायानाथ अधिकार ने प्रस्ताव किया था और माओवादी प्रदेश नं. ४ के प्रमुख सचेतक गायत्री गुरुङ ने समर्थन की थी । प्रदेश नं. ४ में इससे पहले ही सभामुख में माओवादी केन्द्र के नेत्रनाथ अधिकार चयन हो चुके हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *