हिन्दी मधेश की जान है, पहचान है मधेश की शक्ति है : मंत्री सोनल

वीरगंज । हिमालिनी के साथ एक भेट में प्रदेश न 2 के भौतिक आवास तथा उद्योग मंत्री जीतेन्द्र सोनल ने कहा कि हिन्दी मधेश की जान है हिन्दी मधेश की पहचान है । मंत्री सोनल ने कहा कि मधेश की शक्ति है हिन्दी । हिन्दी मधेश को जोड़ने की बात करती है तोड़ने की नही । हिन्दी के वगैर मधेश सुना पर जाएगा । उन्होंने कहा कि मैं शुरू से हिन्दी का पक्षधर रहा हूँ और रहूँगा । सबकी मातृभाषा प्यारी है हमे एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए । हरभाषा का अपने क्षेत्र में अलग अलग महत्व है । लेकिन हिन्दी हमे एक दूसरे से मिलने की प्रेरणा देती है।
मंत्री सोनल वीरगंज उद्योगवाणिज्य संघ द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में आये हुए थे । मंत्री सोनल ने राजधानी को लेकर बैठे अनसनकारियों से भी वार्ता की और उनसे अनशन तोड़ने का आग्रह भी किया । सभा मे मुख्यमंत्री बोल चुके थे तब उन्होंने प्रवेश किया । मुख्यमंत्री की स्वीकृति से उन्हें बोलने को कहा गया लेकिन उन्होंने दो मिनट में ही अपना मन्तव्य पूरा कर दिया । सबसे बड़ी खासियत यह रही कि मुख्यमंत्री के बोलने के बाद उनका बोलना आचारसंहिता का उल्लंघन हो सकता था । लेकिन उन्होंने नही बोलकर मर्यादा का पालन किया और लोगों का चहेता बन गयें ।