नेपाल में मोदीद्वारा किया गया सहमति ३ साल बाद इपिजी नें अन्तिम रुप देने के लिए किया निर्णय
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २४ फरबरी ।
नेपाल–भारत प्रबुद्ध व्यक्ति समूह (इपिजी) की काठमाडू में जारी सात वीँ बैठक में मस्यौदा के स्वरुप को अन्तिम रुप देने की सहमति हुई हैं । शनिबार सम्पन्न हुई बैठक में सन् १९५० की शान्ति तथा मैत्री सन्धि, सीमा व्यवस्थापन और सुरक्षा, जलस्रोत, दोनों देशों के राष्ट्रिय हित लगायत के विषयों पर विचारविमर्श हुवा था ।

द्विपक्षीय सम्बन्ध के साथ ही नेपाल और भारत के बीच सन् १९५० में हुई शान्ति तथा मैत्री सन्धि और अन्य सन्धि सम्झौते का नवीकरण, परिमार्जन और सुधार के लिए सुझाव देने के लिए प्रबुद्ध व्यक्ति समूह गठन करने के लिए दोनों देशों के प्रधानमन्त्रीओं के बीच हुई सहमति के अनुसार इपिजी का गठन हुवा हें ।
३ साल पहलें भारतीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जब नेपाल दौरे पर आएँ थें उस वक्त ये सहमति हुई थी ।