माओवादी केन्द्र और प्रचण्ड का पतन निश्चित हैः वैद्य
काठमांडू, १ मार्च । नेकपा क्रान्तिकारी माओवादी के अध्यक्ष मोहन वैद्य ने कहा हे कि केपीशर्मा ओली नेतृत्व में निर्मित वर्तमान सरकार फासीवाद के तरफ उन्मुख हो रहा है । बुधबार काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने यह बात कहा है । विप्लव माओवादी के नेता तथा कार्यकर्ता के विरुद्ध सरकार द्वारा की गई क्रियाकलाप को लक्षित करते हुए अध्यक्ष वैद्य ने कहा– ‘राजनीतिक नेता तथा कार्यकर्ता गिरफ्तार कर सरकार फासिवाद की तरफ उन्मुख हो रहा है ।’
अध्यक्ष वैद्य ने दावी किया है कि माओवादी केन्द्र वाम गठबन्धन के नाम में दक्षिणपन्थ की ओर जा रहा है । उनका दावी है कि माओवादी केन्द्र और प्रचण्ड का पतन निश्चित है । क्रान्तिकारी कम्युनिष्ट पार्टी की एकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा है कि जनता की मुक्ति के लिए यह जरुरी है ।
