Sun. Mar 23rd, 2025

रेशम चौधरी को शपथ दिलाने के लिए प्रधानमन्त्री को ज्ञापनपत्र

धनगढी, १ मार्च । कैलाली निर्वाचन क्षेत्र नं. १ से प्रतिनिधिसभा सदस्य के रुप में निर्वाचित रेशम चौधरी को शपथ ग्रहण कराने के लिए विभिन्न संघ–संस्था ने प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली को ज्ञापनपत्र दिया है । कैलाली जिला के प्रमुख जिला अधिकारी गोविन्द रिजाल मार्फत विभिन्न थारु संघ–संस्था ने ज्ञापनपत्र दिया है ।


ज्ञापनपत्र में कहा गया है कि चौधरी निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं, इसीलिए उनको विजयी होने प्रमाणपत्र मिलना चाहिए और समय में ही शपथ ग्रहण होना चाहिए । स्मरणीय है, चौधरी टिकापुर हत्याकाण्ड के अभियुक्त हैं । घटना के बाद फरार चौधरी ने भूमिगत रुप में उम्मीदवारी देकर भारी मत से चुनाव जीत लिया है । लेकिन निर्वाचन आयोग ने अभी तक चौधरी को प्रमाणपत्र नहीं दिया है । अदालत में आत्मसमर्पण करने के बाद अभी चौधरी पूर्वक्ष के लिए पुलिस हिरासत में हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *