सरकार में शामील होने के लिए राजपा की बार्गेनिङः उपराष्ट्रपति और दो मन्त्री
काठमांडू, ८ मार्च । वर्तमान सरकार में शामील होने के लिए राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) नेपाल ने प्रधानमन्त्री ओली के साथ कुछ माग को आगे बढ़ाई है । बुधबार प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली से टेलिफोन में बात करते हुए राजपा संयोजक महन्थ ठाकुर ने कहा है कि अगर राजपा को सरकार में शामील करना है तो उपराष्ट्रपति और दो मन्त्री मिलनी चाहिए । यह समाचार आज प्रकाशित अन्नपूर्ण पोष्ट में है ।
कहा गया है कि प्रधानमन्त्री ओली ने आश्वासन दिया है कि राजपा सांसद् रेशम चौधरी को संसद् मी सहभागिता के लिए भी वातावरण निर्माण किया जाएगा । स्मरणी है, प्रधानमन्त्री ओली संघीय समाजवादी फोरम को भी सरकार में शामील कराने की तैयारी में हंै । इसके लिए फोरम नेपाल के साथ दो बुंदे सम्झौता हो रही है । सरकार में शामील होना है या नहीं, इस संबंधी निर्णय के लिए राजपा ने संयोजक ठाकुर को ही जिम्मेदवारी दी है ।
