महिला सशक्तिकरण के लिए नाटक मञ्चन
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ८ मार्च ।
महिला अंतराष्ट्रिय श्रमिक दिवस के अवसर पर विराटनगर में पहली बार महिला कलाकारों नें नाटक मञ्चनका आयोजन किया गया हैं । विराटनगर के गुरुकुल में महिला सशक्तिकरण के लिए, महिलाओं को आगे लानें के लिए नाटक का मञ्चन किया गया हैं । प्रज्ञा प्रतिष्ठान, नाच घर के आयोजना में यें कार्यक्रम होने जा रहीं ।

इस नाटक मञ्चन कार्यक्रम में ९ नाटक दिखलाया जाएगा । दहेज मुक्त मिथिला, मिथिला सेवा समिति और आरोहन गुरुकुल के सहयोग में होने जारही यें नाटक मिथिला नाटककर्मी और मैथिल रंगमञ्च को आगे बढाने के लिए प्रियंका झाद्वारा लिखित ‘कथा नई भेटल’ नाटक के निर्देशन और अभिनय भि झा नें की हैं ।
आज महिला दिवस के अवसर पर ९ नाटक को मञ्चन किया जा रहा हैं । मञ्चन होने बाले नाटक में भगत गुरागाँईद्वारा लिखित ‘बन्द बाकस’, कविता नेपालद्वारा लिखित ‘ सुनामी’, घिमीरे युवराजद्वारा लिखित ‘रुपीँया’ इसी तरहा, ‘बिसंगत’ ‘बरी’ ‘चित्ताबाट प्रश्न’ लगायत के नाटक नाटक मञ्चन हो रहीं हैं ।