काठमाण्डू में एअर बंगला का विमान दुर्घटना ग्रस्त
काठमांडू 12 मार्च
त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमान स्थल में एयर बंगला का हवाईजहाज अवतरण के क्रम में रनवे से बाहर जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । विमान में 67 यात्री सवार थे जिनमें से 17 के उद्धार की खबर आ रही है । कुछ घायलों का नर्विक में उपचार हो रहा है ।गृहमंत्री दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुके है । विस्तृत समाचार आना बाकी है ।
