कोई घूस मांगता है तो मेरे पास आइएः मन्त्री यादव
काठमांडू, १३ मार्च । उद्योग, वाणिज्य तथा आपूर्ति मन्त्री मातृका यादव ने कहा है कि अब भ्रष्टाचार और घूसखोरी को अन्त्य करना चाहिए । मन्त्रालय मातहत प्रभावित होनेवाला सेवा–सुविधा को व्यवस्थित बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए उन्होने कहा है कि अगर कोई घूस मांगता हैं तो सिधै मन्त्री के पास आकर कप्लेन कीजिए ।

नेपाल घरेलु तथा साना उद्योग महासंघ की २४ वें वार्षिक साधारणसभा को सोमबार सम्बोधन करते हुए मन्त्री यादव ने कहा– ‘जनता को जो सेवा–सुविधा प्राप्त होनी चाहिए, उसमें कमी नहीं होगी । अगर कोई काम करने के लिए बाहनाबाजी करते हैं अथवा काम करने के लिए पैसा मांगते हैं तो सिधे मेरे पास आइए, चुपचाप घूस देने का काम मत कीजिए ।’ उनका कहना है कि जनता को केन्द्रविन्दु में रखकर वह काम करेंगे ।
मन्त्री यादव ने कहा कि जो जनता के पक्ष में काम करना चाहते हैं, उसको पागल कहा जाता है । उनका कहना है कि समृद्धि के लिए उनके पास स्पष्ट दृष्टिकोण और योजनाएं भी है । उन्होंने आगे कहा– ‘अगर हम किसी भी पुराने संरचना को ध्वस्त करते हैं और इसके बदले कोई पागल कहते हैं तो हम सब को एक ही बार पागल होना चाहिए ।’