Fri. Mar 29th, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेपाल दौरा २१ मई को, जनकपुर में भव्य तैयारी


माला मिश्रा, बिराटनगर | आगामी 21 मई को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  नेपाल दौरा पर आ रहे है । इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी  सीमावर्ती धार्मिक और ऐतिहासिक शहर जनकपुर जाएंगे ।  उनका  दौरा के मद्देनजर  नेपाल स्थित भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पूरी  जनकपुर पहुचकर  कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया ।  इसकी पुष्टी  प्रदेश संख्या 2 का कृषि मंत्री शैलेन्द्र साह , संघीय समाजवादी फोरम के वरिष्ट नेता  शम्भू झा , मधेसी नेता सनातन मंडल ने जनकपुर से दूरभाष पर की । इनलोगो ने बताया तैयारी जोर शोर से चल रही है । भारतीय प्रधानमंत्री का कार्यक्रम  में  बिराटनगर से  दर्जनों उद्योगी , कारोबारी , विभिन्न संघ संस्थओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे जिसकी भी तैयारी चल रहा है ।  मोरंग व्यपार संघ के वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रकाश मुंदड़ा व प्रदेश नंबर 1 का  शहरी विकास सभापति संतोष चौधरी ने बताया  उनका दौरा से  भारत नेपाल के संबंध में  और भी मजबूती आएगा ।  बता दे कि  प्रधानमंत्री श्री मोदी  2014 के सार्क सम्मेलन में भी जनकपुर जाना चाह रहे थे  लेकिन उसवक्त  सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर  उनका कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था । भारतीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का यह तीसरा  नेपाल यात्रा है ।
बता दे कि  हाल ही में  भारत भ्रमण के समय नेपाल के प्रधान मंत्री  के पी ओली ने  भारतीय प्रधानमंत्री  को नेपाल भ्रमण के लिए आमंत्रण दिया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: