Fri. Mar 29th, 2024

काठमांडू, २६ मई । काठमांडू से डडेल्धुरा की ओर जा रहे यात्रु बाहक बस को आग ने पड़क लिया है । बा४ख ८४९२ नम्बर की यात्रु बस में कोहलपुर स्थित बासगढी में आग लग गया है । प्राप्त समाचार अनुसार ओभरटेक करते वक्त बस की अगले चक्का से आग शुरु हुई थी । आग ने पूरे बस को नष्ट किया है ।




आग शुरु होने के बाद बस में यात्रा कर रहे सभी यात्रु बाहर निकल गए है । इसीलिए सभी यात्रु सकुशल हैं । लेकिन उन लोगों की समान बस के साथ–साथ नष्ट हो गया है । उक्त बस नेपाल में अत्याधुनिक सुविधा युक्त बस के रुप में देखा जाता है । उग्रतारा सार्वजनिक यातायात के नाम में सञ्चालित उक्त बस सेवा अन्तर्गत संचालित होनेवाले बस के अन्दर ही शौचालय और चेमना गृह की व्यवस्था है । नेपाल में ही पहली बार ऐसी सुविधा के साथ एक महिने पहले से बस सञ्चालित हो रही थी ।



About Author

यह भी पढें   भारत ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध बढ़ाया
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: