Thu. Mar 28th, 2024

मुख्यमन्त्री राउत ने दिया शहीद परिवार को रोजगारी

जनकपुर, ३१ मई । प्रदेश नं. २ के मुख्यमन्त्री लालबाबु राउत ने शहीद रामविवेक यादव की पत्नी अनिलाकुमारी यादव को रोजगारी दिया है । उन्होंन मुख्य न्यायाधीवक्ता की कार्यालय में कार्यालय सहयोग के रुप में अनिला को नियुक्त किया है । प्रविणता प्रमाणपत्र तह उत्तिर्ण अनिला को करार में नियुक्त किया गया है । वह महोत्तरी जिला स्थित महोत्तरी गांवपालिका–२ निवासी है ।




मधेश आन्दोलन के दौरान वि.सं. २०७३ भाद्र २३ गते अनिला के पति रामविवेक यादव का निधन हुआ था । पुलिस द्वारा प्रहार गोली लगने के कारण रामविवेक की जान चली गई थी । अभी अनिला के घर में एक बेटा और माता–पिता हैं । स्मरणीय है, प्रदेश सरकार की प्रथम मन्त्रिपरिषद् बैठक ने ही निर्णय किया था कि शहीद परिवार के सदस्यों को योग्यता के आधार में रोजगारी की व्यवस्था की जाएगी ।



About Author

यह भी पढें   नेपाल क्षयरोग निवारण संस्था की ४४ वीं केन्द्रीय सभा बिराटनगर में सम्पन्न
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: