Fri. Mar 29th, 2024

भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रिय सीमा पर धरना, ठप रही एक्सपोर्ट इम्पोर्ट की काम


माला मिश्रा बिराटनगर । भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रिय सीमा पर अवस्थित जोगबनी में   नित्य  लगनेवाली महाजाम को ले  एक दिवसीय धरना दिया गया । धरना का नेतृत्व भाजयुमो के नगर अध्यक्ष रोहित यादब कर रहे थे  जिसके समर्थन में जदयू कार्यकर्ता सहित व्यपार संघ के प्रतिनिधि भी धरना प्रदर्शन में अपना समर्थन दे  मौजूद थे । इससे पूर्व भजयूमो के जिला उपाध्यक्ष राजन तिवारी सहित बिभिन्न राजनीतिक दल से आवद्ध युवा समूह,प्रबुद्ध व्यपारीगण बाजार परिक्रमा कर अपनी अपनी प्रतिष्ठानें बंद करने का अपील किया हालांकि जाम से त्रस्त व्यपारियो ने  अपनी अपनी प्रतिष्ठानें बंद कर आंदोलन कर रहे लोगो का समर्थन किया । इस दौरान पान ,चाय की दुकान से लेकर सभी प्रकार के प्रतिष्ठानें बंद रहा । यातायात व्यवस्था पूर्णरूपेण ठप रहा ।नेपाल भारत के बीच बहनों का आवाजाही ठप रहा । बाजार आये लोगो को खाली हाथ लौटना पड़ा । धरना पर बैठे भजयूमो के रोहित यादव, राजन तिवारी ने बताया कि मांग पूरी नही होने पर चरणबद्ध आंदोलन होगा । अन्तराष्ट्रीय सीमा पर धरना को गंभीरता से ले धरना स्थल पर पहुचे सीओ अभयकांत मिश्रा ने  धरना पर बैठे लोगों का सभी 9 सूत्रीय मांग पत्र जिसमे अतिक्रमण मुख्य मांग है को पढ़ सभी समस्या का समाधान 72 घंटे के अंदर होने का आश्वाशन दिया जिसके बाद धरना हटा । धरना में व्यपार संघ के जुग्गु अग्रवाल , पूर्व नप उपाध्यक्ष नरेश प्रशाद , अविनाश झा ,मिथिलेश साह ,मुन्ना कुमार , राम कुमार यादव , किशन केडिया ,अजय साह , अमर कुमार मंडल ,राकेश साह ,संजय मंडल , जदयू के कुंदन भगत , योगेश तापड़िया ,चंदन यादव , अजय यादव , चंदन कुमार ,नीरज भगत , रवि साह ,कुशल गुप्ता ,  घनश्याम काबरा , पिंटू गुप्ता , गोपाल मंडल ,बिजय मंडल सहित अन्य  लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: