Fri. Mar 29th, 2024

हरिसिंह उषा देवी ट्रस्ट द्वारा सम्मान और छात्रवृत्ति प्रदान



माला मिश्रा, बिराटनगर । हरिसिंह उषा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा विभन्न क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वालो को एक समारोह के बीच सम्मानित व मेघावी निर्धन छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान किया । बिराटनगर के होटल हैरिशन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश नंबर 1 का मुख्य       मुख्यमंत्री शेरधन राई ने इनलोगो को नगद राशि ,छात्रवृत्ति ,सम्मान पत्र तथा साल ओढ़ाकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष मोती दूगड़ ने वही मंच संचालन ज्योति कोठारी व धन्यबाद ज्ञापन शोभना दूगड़ ने किया । सम्मानित व  छात्रवृत्ति पाने वालों में  छात्र राहुल राजवंशी ,कृष्ण  मुड़ियारी पत्रकार बिनोद भंडारी ,उमा पोखरेल ,स्वास्थ्य क्षेत्र में निशुल्क उपचार करते आ रहे आयुर्वेदिक चिकित्सक शिवरतन लखोटिया , शिक्षाविद डॉ मीनाक्षी नेपाल को सम्मानित किया ।इस मौके पर ट्रस्ट के द्वारा स्थानीय मनोज भगत को उपचार हेतु 11 हजार रुपये नगद सहयोग राशि प्रदान किया । इस मौके पर दुग्गड़ परिवार के लोगो ने सांसद मोती दुग्गड़ को  सम्मानित किया । सांसद श्री दुग्गड़ ने कहा यह ट्रस्ट माता पिता के स्मृति में स्थापित कर  बिभिन  सामाजित कार्य करते आ रहे है जो आगामी  दिनों में भी चलता रहेगा ।इस अवसर पर केशरीसिंह दूगड़ , उमेद सिंह दुग्गड़ ,शांतिलाल दुग्गड़ , सुरेश शर्मा ,बंधु पोखरेल ,समाजसेवी दीनबंधु गोयल सहित दर्जनों  प्रबुद्धजन बिभिन्न संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे ।



About Author

यह भी पढें   नेपाल क्षयरोग निवारण संस्था की ४४ वीं केन्द्रीय सभा बिराटनगर में सम्पन्न
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: