Thu. Mar 28th, 2024


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १२ जून ।
प्रदेश नंबर १ के मुख्यमंत्री शेरधन राई ने कहा कि अगले पाँच सालों में पाँच लाख पर्यटकों को लाया जाएगा । संस्कृति पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा आज विराटनगर में आयोजित अंतरक्रिया में मुख्यमंत्री राई ने कहा कि प्रदेश में स्थित धार्मिक और हिमालयी क्षेत्र में जरूरी पूर्वाधारों का निर्माण कर पड़ोसी देशों के पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा ।
इसीतरहा, शहरी विकास मंत्री मोहम्मद इस्तियाक राईन ने आवास आईन बनाकर आवासविहीनों का व्यवस्थापन किए जाने की बात कही ।
काठमांडू में राष्ट्रीय आवास कंपनी लिमिटेड की ११वीं साधारणसभा के दौरान मंत्री राईन ने कंपनी नियमावली, कर्मचारी व्यवस्थापन लगायत समस्याओं के समाधान के लिए पहल करने की प्रतिबद्धता भी जाहिर की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: