संघीयता और गणतन्त्र मजबुती के लिए संविधान संशोधन का विकल्प नहीं हैंः स्वास्थमंत्री यादव
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ८ अगस्त ।
उपप्रधान एवं स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्री उपेन्द्र यादब ने कहा कि संघियता और गणतंत्र को मजबुत बनाने के लिए संविधान का संशोधन करने के अलाबा कोई विकल्प नहीं है ।
भक्तपुर में आयोजीत कार्यक्रम में मंत्री यादब ने कहा सभी को समान अधिकार देने के लिए ही सही संविधान का संशोधन होना अनिवार्य है । स्वास्थ्य मंत्री यादव ने कहा सभी तक आधारभूत स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने के लिए इस साल गाउँ गाउँ में एक हजार २ सौँ स्वास्थ्य केन्द्र स्थापीत की जाएगी और स्वास्थ्य क्षेत्र में महिला को अधिकार सम्पन्न बनाने के लिए विधेयक लाया जाएगा ।