बलात्कारीयों के आजीवन कराबास देने बाली कानुन लानें की जरुरत हैंः महिला मंत्री थममाया
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १० अगस्त ।
महिला,बालबालिका तथा जेष्ठ नागरिक मंत्री थममाया थापा मगर ने कहा कि बलात्कारीओं को आजीवन कारावास देने के हिसाब से कानून लाने की तैयारी की जा रही है ।
प्रतिनिधि सभा अन्तर्गत के महिला तथा सामाजिक समिति की हुई बैठक में मंत्री थापा ने कहा कि १० साल से कम उर्म के बच्चीयोँ को बलात्कार करने , क वर्ग के विकलांग महिलाओं और ७५ साल से उपर के जेष्ठ नागरिक को बलात्कार करनेवालें अपराधी को आजीवन कारावास में रख्ने के हिसाब से कानून में संशोधन किया जाएगा ।