Thu. Dec 12th, 2024

प्रदेश–५ः प्रादेशिक राजधानी नामाकरण करनें के लिए १५ सदस्यीय समिति गठन

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १० अगस्त ।
प्रदेश न ५ की प्रदेश सभा की बैठक ने प्रदेश की स्थायी राजधानी और नामाकरण करने के लिए लिए १५ सदस्यों की बिशेष समिति का गठन किया है ।
विशेष समिति को ३ महिने के अन्दर प्रदेश की स्थायी राजधानी और नामाकरण के लिए सिफारिस करने की जिम्मेदारी दी गई है ।

इसीतरहा, प्रधानसेनापति का कार्यभार बलाधिकृत रथी पूर्णचन्द्र थापा ने सम्भाला है । प्रधानसेनापति से अवकाश प्राप्त करने से एक महिने आगे छुट्टी लेने के नेपाली सेना के प्रचलन के मुताबिक प्रधानसेनापति राजेन्द्र क्षेत्री ने थापा को कार्यभार हस्तान्तरण किया ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: