अर्थमंत्री डाँ.खतिवडा नें तीनों तहों से कर और खर्च पर संयमित होने के लिए किया आग्रह
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १३ अगस्त ।
अर्थमंत्री डॉ. युवराज खतिवड़ा ने प्रदेश और स्थानीय तहों से कर और खर्च को लेकर संयमित होने का आग्रह किया है । आंतरिक राजस्व विभाग द्वारा आज काठमांडू में आयोजित व्यवस्थापन गोष्ठी को संबोधित करने के दौरान ये बताते हुए कि बहरहाल वित्तीय संघीयता क्रियान्वयन के शुरूआती चरण में ही है, अर्थमंत्री डॉ. खतिवडा ने पहले साल में ही कर वृद्धि और खर्च को लेकर जल्दबाजÞी न करने का आग्रह किया ।
उन्होंने कहा कि कर की दर नहीं, बल्कि दायरा बढ़ाने की जÞरूरत है । आगे उन्होंने कहा कि कर प्रणाली से सामाजिक न्याय स्थापित करने की सरकार की सोच है, इसलिए स्थानीय तहों या संघीय सरकार को चाहिए कि वे कर लगाते वक्त आम नागरिकों के साथ न्याय का भरपूर खयाल रखें ।
