काठमान्डौ स्थित भारतीय राजदूतावास ने भारत का ७२ वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया
१५ अगस्त २०१८ काठमाडौं स्थित भारतीय दूतावास में भारत का ७२ वाँ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया । इस दिवस का शुभारम्भ भारत के राजदूत मंजिव सिंह पुरी ने भारतीय राष्ट्रिय ध्वज फहरा कर किया । इसके बाद राजदूत पुरी ने भारत के राष्ट्रपति का सन्देश पढकर सुनाया । सन्देश में भारत द्वारा ७१ वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धि का उल्लेख किया गया था ।
राजदूतद्वारा १ वीर नारी, ७ एकल महिला, ३ मृत सैनिक के निकटतम नातेदार और १ भूतपूर्व अपङ्ग भारतीय सेनिक को नेरु ५.३५ करोड नगद तथा कम्बल वितरण कर सम्मान किया गया ।
दूतावास ने ६८ पुस्तकालय तथा नेपाल के सभी प्रदेश में फैले शैक्षिक संस्थाओं को नेरु १७ लाख बराबर का पुस्तक वितरण किया । दूतावास ने विभिन्न अस्पताल, गैरनाफामूलक परोपकार संस्था तथा शैक्षिक संस्थाओं को ३० एम्बुलेन्स और ६ बस उपलब्ध कराए ।
भारत सरकार ने नेपाल के ७७ जिला के विभिन्न अस्पताल, गैरनाफामुलक परोपकार संस्था तथा शैक्षिक संस्थाओं को अब तक ६९२ एम्बुलेन्स और १३६ बस उपहार स्वरुप प्रदान किया है जिससे हजारौँ नेपाली जनता को स्वास्थ्य सेवा तथा हजारौँ विद्यार्थी की शैक्षिक आवश्यकता पूर्ति हो रही है ।