Wed. Mar 19th, 2025

आज प्रधानमन्त्री ओली प्रदेश नं. २, प्रदेशसभा को सम्बोधन करने जा रहे हैं

जनकपुरधाम, १८ अगस्त । प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली आज प्रदेश नं. २ स्थित प्रदेशसभा बैठक को सम्बोधन करने जा रहे हैं । आज ११ बजे प्रधानमन्त्री ओली प्रदेशसभा बैठक को सम्बोधन करेंगे । स्मरणीय है, प्रधानमन्त्री ओली सभी प्रदेशसभा को सम्बोधन करने जा रहे हैं, इसी योजना के अनुसार आज प्रदेश नं. २ को सम्बोधन कर रहे हैं ।
संविधान और प्रदेश नियमावली में राष्ट्रप्रमुख अथवा सरकार प्रमुख प्रदेशसभा को सम्बोधन कर सकते हैं, ऐसी व्यवस्था नहीं है । जिसके चलते कुछ लोगों ने कहा है कि प्रधानमन्त्री प्रदेशसभा को सम्बोधन करना चाहते हैं तो कानुनी समस्या है ।
प्रदेशसभा को सम्बोधन करने के बाद प्रदेशसभा परिसर में ही प्रधानमन्त्री ओली को मिथिला भोजन कराने की व्यवस्था की गई है । प्राप्त समाचार अनुसार भोजन में दाल, भात, तरुवा, तरकारी करही बरी, मछली और पानी की व्यवस्था की गई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com