मुलुकी ऐन पर आए सुझावों और आलोचना को संसद में समिक्षा कर संशोधन किया जाएगाः कानुनमंत्री ढकाल
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १९ अगस्त ।
कानून न्याय तथा संसदीय मामला मंत्री भानुभक्त ढकाल ने कहा कि मुुलुकी देवानी संहिता आइन के संबंध में आई प्रतिक्रिया, सुझावों और आलोचनाओं की संसद में समीक्षा करके ऐन का संशोधन किया जा सकता है ।

काठमांडू में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ढकाल ने कहा कि कल से लागू हुई संहिता में विषयगत की अपेक्षा भाषागत त्रुटियाँ हैं, जिसका संशोधन करने को लेकर सरकार सकारात्मक है ।
उन्होंने बताया कि संविधान के क्रियान्वयन के लिए मौलिक अधिकारों से संबंधित कानून आश्विन तक में निर्माण कर लेना जÞरूरी है और उसी दिशा में सरकार का ध्यान केंद्रित है ।