प्रदेश नं. २ सरकार का निर्णयः बकरिद के अवसर बुधबार सार्वजनिक छुट्टी
जनकपुरधाम, २१ अगस्त । प्रदेश नं. २ सरकार ने कल (बुधबार) सार्वजनिक छुट्टी देने का निर्णय किया है । मुस्लिम धर्मावलम्बियों की महत्वपूर्ण पर्व इद ऊल जोहा (बकरिद) के अवसर पर प्रदेश सरकार ने प्रदेश नं. २ के लिए छुट्टी की घोषणा की है । सोमबार सम्पन्न मन्त्रिपरिषद् बैठक ने यह निर्णय लिया है ।
इसीतरह मन्त्रिपरिषद् बैठक ने ३ विधेयक पारित किया है और अन्य १५ विधेयक को सैद्धान्तिक सहमति प्रदान किया है । मन्त्रिपरिषद् बैठक ने मदरसा शिक्षा बोर्ड गठन संबंधी विधेयक, कानून निर्माण प्रक्रिया संबंधी विधेयक और प्रदेशसभा सचिव नियुक्ति संबंधी विधेयक को पारित किया है ।
इसीतरह मन्त्रिपरिषद् बैठक ने भौतिक पूर्वाधार विकास मन्त्रालय संबंधी ५, भूमि व्यवस्था, कृषि तथा सहकारी मन्त्रालय संबंधी ९ और आन्तरिक मामिला तथा कानुन मन्त्रालय संबंधी १ विधेयक को सैद्धान्तिक सहमति प्रदान किया है । प्रदेश सवारी यातायात व्यवस्थापन संबंधी विधेयक, प्रदेश सडक निर्माण मर्मत संबंधी विधेयक, प्रदेश सहरी विकास संबंधी विधेयक, प्रदेश जलस्रोत उपभोग तथा व्यवस्थापन संबंधी विधेयक, प्रदेश विद्युत संबंधी विधेयक, प्रदेश भूमि व्यवस्थापन संबंधी विधेयक, प्रदेश सहकारी संबंधी विधेयक, प्रदेश प्रांगरिक कृषि संबंधी विधेयक, प्रदेश पशु सेवा तथा पशु स्वास्थ्य संबंधी विधेयक, प्रदेश जीवनाशक विषादी संबंधी विधेयक, प्रदेश विउविजन संबंधी विधेयक, प्रदेश जलचर संरक्षण संबंधी विधेयक, प्रदेश सुकुम्बासी आयोग संबंधी विधेयक, प्रदेश गुठी संबंधी विधेयक और सोना–चांदी पसल नियमन अनुगमन संबंधी विधेयक को मन्त्रिपरिषद् ने सहमति दिया है ।
