Thu. Dec 5th, 2024

भूमि व्यवस्था, सहकारी मंत्री पद्मा अर्याल नें साझा किया ११ सुत्रीय सुधार योजना


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २२ अगस्त ।
भूमि व्यवस्था, सहकारी तथा गरिवी निवारण मंत्री पदमा अर्याल ने मंत्रालय अन्र्तगत के निकायों के समस्या का समाधान करने के लिए ११ सुत्रिय सुधार योजना साझा की है । मंत्रालय में आयोजित प्रेस कन्फ्रेन्स में मंत्री अर्याल ने योजना साझा की ।
इसीतरहा, प्रतिनिधि सभा की बैठक ने जनस्वास्थ्य विधेयक २०७५ के प्रस्ताव को सर्वसम्मती से स्वीकृत किया है । उपप्रधान एवं स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्री उपेन्द्र यादब ने जनस्वास्थ्य विधेयक २०७५ का प्रस्ताव बैठक में प्रस्तुत किया था ।
इसीतरहा, बैठक ने आवास के अधिकार संबन्धी विधेयक २०७५ के प्रस्ताव को स्वीकृत किया है । सहरी विकास मंत्री मोहम्मद इस्तियाक राई ने इस प्रस्ताव को संसद में प्रस्तुत किया था । प्रतिनिधि सभा की अगली बैठक पर्सो गुरुबार के लिए बुलाई गई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: