व्यवस्थापिका संसद नें बित्तिय क्षेत्र सुधार रिर्पोट ७ दिनों के अन्दर पेश करनें के लिए दिया राष्ट्र बैंक को निर्देश
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २२ अगस्त ।
बित्तिय क्षेत्र सुधार रिर्पोट ७ दिनों के अन्दर पेश करने का व्यवस्थापीका संसद की अर्थ समिति ने नेपाल राष्ट्र बैंक को निर्देश दिया है । अर्थ समिति में हुई बैंक के गर्भनर समेत पदाधिकारीओं के साथ हुए विचारविमर्श में अर्थ समिति ने एसा निर्देश दिया ।
इसीतरहा, राष्ट्रिय सभा की बैठक ने अलग अलग शिर्षक के तीन विधेयकों को संबन्धीत समितिओं में विचारविमर्श के लिए भेजा है । बैठक ने विकंलांग व्यक्तिओं के अधिकार संबन्धी पहला संशोधन विधेयक २०७५, वातावरण संरक्षण पहला संशोधन विधेयक २०७५,संकटापन्न वन्यपंतु तथा वनस्पति अन्तराष्ट्रिय व्यापार नियंत्रण पहला संशोधन विधेयक २०७५ को विचारविमर्श के लिए समिति में भेजा है ।