पार्टी को संस्थागत रुप में आगे नहीं बढाया जाएगा तो पार्टी बडी दुर्घटना में फस सकती हैंः नेता पोडेल
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २२ अगस्त ।
नेपाली काँग्रेस के बरिष्ठ नेता रामचन्द्र पौडेल ने कहा कि पार्टी को अगर संस्थागत रुप में आगें नही बढ़ाया गया तों बडी दुर्घटना में फस जाएगी । काठमांडू में आयोजीत कार्यक्रम में बरिष्ठ नेता पौडेल ने कहा कि विकलांग मैत्री शिक्षा देने की ओर सरकार को ध्यान देने की जरुरत है ।

प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने कहा कि कर के बिषय में अपव्याख्या करके जनता में भ्रम फैलाने की बात कदाचित उचित नही है । विराटनगर विमानस्थल पर पत्रकारों के साथ बातचित करतें हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हरेक बात पर विरोध करने की प्रवृत्ति को त्यागने की जरुरत है ।
एक सबाल के जबाव पर प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि छोटी मोटी बातोें में सरकार कभी नही उल्झेग और आगें बढ़ती रहेगी । उन्होंने कहा कि विकास और समृद्धि के लक्ष्य को पुरा करने के लिए सरकार दृढ संकल्प के साथ आगें बढ़ रही है ।