भारतीय प्रधानमन्त्री मोदी काठमांडू में
काठमांडू, ३० अगस्त । बिमस्टेक सम्मेलन में सहभागी होने के लिए भारतीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी काठडमांडू पहुँच गए हैं । प्रधानमन्त्री मोदी को उपप्रधान तथा रक्षा मन्त्री ईश्वर पोखरेल, राष्ट्रीयसभा के अध्यक्ष गणेशप्रसाद तिमलसिना और नेपाल सरकार के अन्य मन्त्रियों ने त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल में स्वागत किया है । मोदी जी एयर इण्डिया विमान मार्फत काठमांडू आए है । प्रधानमन्त्री मोदी को सुरक्षार्थ भारतीय विशेष तालिम प्राप्त सैन्य दस्ता सहभागी हैं ।
मोदी जी के सवारी के लिए ३ बुलेट प्रुफ कार इससे पहले ही नेपाल आ चुका था । सम्मेलन में सहिभागी होनेवाले विदेश अतिथियों को लक्षित कर ४ तहों का सुरक्षा सर्कल बनाया गया है । विदेशी अतिथियों के लिए नेपाली सुरक्षाकयों की ४ सर्कल है । लेकिन भारतीय प्रधानमन्त्री मोदी के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था है, जहां भारत से ही आए हुए सुरक्षाकर्मी प्रथम सर्कल में हैं, लेकिन अन्य देशों की अतिथियों के लिए ऐसी व्यवस्था नहीं है ।