Fri. Mar 29th, 2024

पेट्रोल–डिजेल, गैस लगायत इन्धन में मूल्य वृद्धि

काठमांडू, ६ सितम्बर । नेपाल आयल निगम ने पेट्रोल, डिजेल, मिट्टितेल और रसोई गैस में मूल्य वृद्धि किया है । निगम संचालक समिति बैठक ने पेट्रोल में प्रतिलिटर १, डिजल और मिट्टितेल में प्रतिलिटर ३–३ रुपयां मूल्य वृद्धि किया है । रसोई गैस में प्रतिसिलिण्डर २५ रुपयां मूल्यवृद्धि किया है । वृद्धि की गई मूल्यवृद्धि बुधबार रात से ही लागू हो गया है ।
नयां मुल्य अनुसार अब पेट्रोल ११२ रुपयां, डिजल और मिट्टितेल ९८–९८ रुपैयां प्रतिलिटर और गैस प्रतिसिलिण्डर १४ सौ रुपयां पडेगा । नेपाल आयल निगम के प्रवक्ता वीरेन्द्र गोइत ने कहा है कि अन्तर्राष्ट्रीय बजार के अनुसार मूल्य समायोजन के लिए मूल्य वृद्धि की गई है । निगम के अनुसार मूल्य वृद्धि के बाद भी पेट्रोल में प्रतिलिटर ३६ पैसा और डिजेल और मिट्टितेल में ४९ पैसा घाटा है । और गैस में प्रतिलिसिलिण्डर ३०९ रुपयां ७९ पैसा घाटा है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: