शहिद राम मनाेहर को श्राद्धाअंजली तथा रिहा हुये का स्वागत

२०७५/०५/२६ बर्दिया- | मधेश युवा समाज बर्दिया द्वारा अाज एक कार्यक्रम अायाेजनना करके स्वराज अभियान के प्रथम शहिद राम मनाेहर यादव को श्राद्धाअंजली अर्पित किया गया | इसके साथ ही अदालत द्वारा रिहा किये गये को स्वागत भी किया गया | कल बर्दिया जिला अदालत से रिहा हुये स्वराजी इरफान शेख, राजित बर्मा, हरपाल सिहं का स्वागत किया गया। नेपाल सरकार एक मधेशी के लाश के साथ भी नश्लिए विभेद कर श्री मनाेहर जी के लाश का अन्तिम संस्कार नही हाेने दिया, युवा अभियानी मनसाराम यादव ने कहा। इस अवसर पर दुसरा अभियन्ता सराेज रायने कहा कि सरकार जल्द से जल्द मनाेहर काे शहिद घाेषणा करे, दोषी को कारवाई करे। अब्दुल खानं