निर्मला हत्या प्रकरण दिलीप विष्ट निर्दाेष, शक की सुई प्रमुख एसपी डिल्ली बिष्ट की अाेर
काठमान्डाै १३ सितम्बर
निर्मला हत्या के अनुसन्धान करने के लिए गठित छानबिन समिति के संयोजक डिएसपी कृष्ण ओझा ने कहा है कि दिलीप बिष्ट निर्दोष साबित हाेने के बाद अनुसन्धान का दायरा अाैर भी कठिन हाे गया है। उन्हाेंने कहा कि छाेटा बडा सभी का डीएनए टेस्ट किया जाएगा ।
दिलीप बिष्ट के डीएनए मेल नही हाेने के बाद अब कञ्चनपुर प्रहरी के तत्कालीन प्रमुख एसपी डिल्ली बिष्ट शंका के घेरे में हैं । स्थानीयवासियाें ने एसपी बिष्ट के उपर निर्मला हत्याके बाद अनुसन्धान नही करने अाैर र प्रमाण नष्ट करने का अाराेप लगाते अा रहे हैं ।
निर्मला के बलात्कार अाैर हत्या प्रकरण में तत्कालीन प्रहरी प्रमुख एसपी डिल्ली बिष्ट की टाेली शुरु से ही इस अपराध के लिए निर्दाेष काे फसाने की काेशिश करते अा रहे हैं ।