प्रधानमंत्रीद्वारा सीमा समस्या का समाधान करने के लिए सम्बद्ध निकायों को मिला निर्देश
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १४ सेप्टेम्बर ।
प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि नेपाल भारत सीमा के सम्बन्ध में प्राप्त ऐतिहासिक तथ्यों और नक्शों को ध्यान में रखते हुए सीमा समस्या का समाधान करने के लिए सम्बद्ध निकायों को निर्देश दिया है ।
नेपाल भारत अन्तराष्ट्रिय सीमा सम्बन्ध में विचार–विमर्श के लिए प्रधानमन्त्री कार्यालय सिंहदरबार में बुलाई गई बैठक में प्रधानमंत्री ओली ने ऐसा निर्देश दिया । ये जानकारी परराष्ट्र मंत्री प्रदीप ज्ञवाली ने दी ।
परराष्ट्रमंत्री ज्ञवाली ने बताया कि अगले हफ्ते होने जा रही दो देशों के सीमा सम्बन्धी कार्यदल की बैठक के विषय में विचार–विमर्श हुआ था ।
इसीतरहा, नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) सचिवालय की बैठक ने पार्टी के सांगठानीक एकिकरण के बिषय को अन्तिम रुप देने की जिम्मेदारी दोनों अध्यक्षों को देने का निर्णय किया है ।
प्रधानमंत्री निवास बालुवाटार में कल शाम हुई बैठक में संगठन एकिकरण के बिषय को अन्तिम रुप देने की जिम्मेदारी अध्यक्षद्धय को देने का नेकपा के प्रवक्ता नारायणकाजी श्रेष्ठ ने दी ।
