Sun. Mar 23rd, 2025

सरकार समृद्ध समाज निर्माण करनें के लक्ष्यसाथ आगे बढीं हैंः अध्यक्ष प्रचण्ड


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १५ सेप्टेम्बर ।
नेपाल कम्यूनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचंड ने कहा कि सरकार समृद्ध समाज के निर्माण के महाभियान को पूरा करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ी है ।
भक्तपुर की खरीपाटी में विश्व कम्यूनिस्ट इतिहास संबंधी प्रशिक्षण के समापन के दौरान अध्यक्ष प्रचंड ने ये बात कही । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारमुक्त समाज के निर्माण, सुशासन, तीव्र आर्थिक विकास के साथ समाजवाद के आधार निर्माण के लिए नेकपा प्रतिबद्ध है ।
गृहमंत्री रामबहादुर थापा ने कहा कि अपराध खत्म होने पर ही देश समृद्धि की तरप गतिशील नहीं हो सकता । गृहमंत्रालय में एक कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री थापा ने ये बात कही ।
नेपाल कम्यूनिस्ट पार्टी (नेकपा) के प्रवक्ता नारायणकाजी श्रेष्ठ सात दिनों के चीन दौरे के लिए कल बीजिंग के लिए रवाना हुए ।
दौरे में उनकी मुलाकात उच्च चीनी राजनीतिक नेतृत्व और चीन सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ होनी है, ये जानकारी प्रवक्ता श्रेष्ठ के स्वकीय सचिव सुशन कर्मचार्य ने दी । १५ सदस्यों का भ्रमण दल लेकर चीन गए प्रवक्ता श्रेष्ठ आश्विन ४ गते को स्वदेश लौटेंगे ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *